India’s Got Talent 10: शिल्पा शेट्टी के शो को मिल गए टॉप 6 फाइनलिस्ट, देखें लिस्ट

India’s Got Talent 10: शिल्पा शेट्टी के शो को मिल गए टॉप 6 फाइनलिस्ट, देखें लिस्ट

सोनी टीवी का टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जल्द मलाइका अरोड़ा का ‘नच बलिये’ आईजीटी को रिप्लेस करेगा. हाल ही में हुए सेमी फिनाले राउंड में शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर ने शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट की घोषणा की. इन फाइनलिस्ट में ‘रागा फ्यूज़न’, ‘नागालैंड महिला बैंड’, ‘जीरो डिग्री’, ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’, ‘गोल्डन गर्ल्स’ और ‘द आर्ट’ को शामिल किया गया है और अगले हफ्ते ये 6 फाइनलिस्ट ट्रॉफी के लिए आपस में टकराएंगे.

रागा फ्यूज़न: रागा फ्यूज़न इंडियन संगीत को कुछ इस तरह से ऑडियंस के सामने पेश करते हैं कि उन्हें देखकर लगे, हम किसी ब्रॉडवे में ऑर्केस्ट्रा देख रहें हैं. भारतीय म्यूजिक को सम्मान देने वाले इस डांस ग्रुप की काफी तारीफें हो रही हैं. आईजीटी खत्म होने से पहले उन्होंने विशाल डडलानी ने अपने साथ काम करने का मौका दिया है.

नागालैंड महिला बैंड

नागालैंड के 15वें एन ए पी (आईआर) का महिला बैंड भी इंडियाज गॉट टैलेंट में शामिल हुआ और अपने गानों से सभी को प्रभावित करते हुए आज फिनाले में अपनी जगह बना ली है. 12 सिंगर के इस बैंड में से 3 सिंगर को निजी कारणों के चलते शो से बाहर होना पड़ा. हमेशा वर्दी में परफॉर्म करने वाली ये महिलाएं अब फैंसी कॉस्ट्यूम में भी नजर आने लगी हैं.

अबूझमाड़ मलखंब अकादमी

छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंब अकादमी अपनी अनूठी प्रतिभा से ऑडियंस के साथ साथ जजों का दिल जीतते हुए आईजीटी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ के लिए वोट अपील करते हुए लिखा है कि ‘तैयार हैं हमारे नारायणपुर मलखंभ अकादमी के कलाकार, दुनिया को दिखने अपने हुनर का कमाल’ 100 से अधिक देशों के खेल प्रेमियों के दिलों में सुमार हमारे छत्तीसगढ़ की माटी के लाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले “इंडियाज गॉट टैलेंट शो” के फाइनल मुकाबले में 28 एवं 29 अक्टूबर को अपनी धमाकेदार मलखंब (मलखंभ) के हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के माध्यम से खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे.

गोल्डन गर्ल्स

कोलकाता का डांस ग्रुप ‘गोल्डन गर्ल्स’ भी इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल हो चुका है.

द आर्ट

‘द आर्ट क्रू’ तीन डांसर्स का एक ग्रुप है, जहां ये डांसर्स फ्रीस्टाइल डांसिंग परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन करते हैं.

ज़ीरो डिग्री

महाराष्ट्र के कल्याण स्थित बच्चों के डांस ग्रुप ‘जीरो डिग्री’ ने अपने शानदार डांस से जज ही नहीं बल्कि इंडियाज गॉट टैलेंट में शामिल हुए सभी सेलिब्रिटी मेहमानों का दिल जीत लिया है.

इन 6 टॉप फाइनलिस्ट में से कौन इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 10 का विनर बनेगा, या फैसला जनता करेगी. अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीताने के लिए उन्हें ऑनलाइन वोट करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *